उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर उठने शुरू हो गए हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आप की तरफ मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल पर उन्हीं की पार्टी के लोग भाजपा समर्थक होने का आरोप लगा रहे हैं। यहीं नहीं पार्टी की बड़ी हार का जिम्मेदार भी उन्हीं को बताया जा रहा है।
दरअसल आम आदमी पार्टी की ओर से प्रताप नगर के प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नल कोठियाल के कारण विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार हुई है मैंने कई बार उनसे चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र में आने का आग्रह किया लेकिन वे पूरे चुनाव के दौरान अपनी गंगोत्री विधानसभा छोड़कर अन्य किसी विधानसभा में प्रचार करने के लिए गए ही नहीं, जिसके कारण आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि कोठियाल पूरी ताकत से इसीलिए चुनाव नहीं लड़ें क्योकि वे खुद भाजपा के समर्थक है।
जवाबदेही को लेकर उठाये सवाल: भंडारी ने चुनाव में हार के लिए उत्तराखंड नेतृत्व के बड़े नेताओं की जवाबदेही को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा जिस तरह अन्य पार्टियों के नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को दिया है वैसा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने क्यों नहीं किया।
कोठियाल को आप ने चेहरा बनाया था: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा कैंपेन कर्नल कोठियाल को ध्यान में रखकर तैयार किया था। यहां तक कि पार्टी के सभी पोस्टर बैनर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बाद कोठियाल को जहग दी गयी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल खुद कर्नल कोठियाल का प्रचार करने उत्तराखंड गये थे, लेकिन आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक भी सीट जीतने में असफल रही।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी को किसी भी सीट पर कामयाबी हाथ नहीं लगी थी। पार्टी का वोट प्रतिशत भी करीब 3.3 फीसदी रहा था।