अपराधी कितना भी शातिक क्यों ना हो वह कोई ना कोई ऐसा सबूत छोड़ दी देता है जिससे वह पुलिस की गिरफ्त में आ जाता है। उत्तराखंड में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को मारने की खौफनाक साजिश रची। वह परिवारवालों और पुलिस की नजर से लगभग बच भी गया लेकिन एक गलती ने उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया।
मामला उत्तराखंड का है जहां रुद्रपुर में पुलिस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी से छुटकारा पाने और पैसे के लिए उसके पति ने यह पूरी साजिश रची थी। रुद्रपुर के जसपुर में रहने वाले शुभम की करीब 12 साल पहले यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली सलोनी से शादी हुई थी। दोनों के बीच पिछले 4 साल से काफी झगड़ा हो रहा था। सलोनी ने शुभम पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया और साथ ही ये भी आरोप लगाया कि शुभम का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर है।
पत्नी के नाम कराया था 25 लाख का बीमा
जब शुभम और सलोनी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हुए तो सलोनी के परिवार वालों ने तलाक की भी मांग की थी। तब बातचीत कर मामले को शांत कराया गया। हालांकि इसके बाद भी दोनों के बीच लड़ाई खत्म नहीं हुई। बीते 15 जुलाई को शुभम ने अपनी पत्नी सलोनी के नाम 25 लाख का जीवन बीमा कराया। इस बीमा के लिए उसने 2 लाख रुपये की प्रीमियम राशि भी जमा की। इस बीमा पॉलिसी में खुद को शुभम ने नॉमिनी भी बनवाया। जिसके बाद 11 अगस्त को सलोनी की मौत हो गई।
1 महीने पहले ही कराया था जीवन बीमा
सलोनी की मौत के समय तो पुलिस समेत परिवार को भी ऐसा लगा कि ये सामान्य मृत्यु है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शरीर में जहर के वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो इस मामले में कई खुलासे होने लगे। बार-बार शक की सुई शुभम की ओर ही घूम रही थी क्योंकि उसने सलोनी की मौत के एक महीना पहले ही उसका जीवन बीमा कराया था। इसी बात को लेकर जब जांच हुई तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस को जानकारी मिली कि शुभम ने अपने किसी सहयोगी से सांप बुलाकर अपनी पत्नी सलोनी को कटवा दिया। सांप के जहर से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।