PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो-दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को वह उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी सुबह करीब 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे, वहां उन्होंने मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। जिसके बाद अब पीएम बद्रीनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की।
बद्रीनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। पीएम नरेंद्र मोदी सीएम पुष्कर सिंह धामी और सेवानिवृत्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ बद्रीनाथ पहुंचे। आर्मी हेलीपेड पर प्रधानमंत्री का एमआई 17 उतरा। बद्रीनाथ में सबसे पहले पीएम मोदी बदरीविशाल के दर्शनों के लिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री छठीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। अपने इस दौरे में पीएम मोदी ने चोला-डेरा ड्रेस में भगवान शिव की पूजा की जोकि हिमाचल प्रदेश से उन्हें तोहफे में मिला था। चंबा की महिलाओं ने यह पोशाक अपने हाथों से से बनाई और पीएम मोदी को गिफ्ट की। इस पर पीछे स्वास्तिक बना है। इसके बाद उन्होंने शंकराचार्य की मूर्ति की परिक्रमा की।
आदि गुरु शंकराचार्य को दी श्रद्धांजलि: केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ मंदिर के बाहर उनसे मिलने आए लोगों का अभिवादन किया। जिसके बाद उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी।
केदारनाथ पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं पर काम कर रहे श्रमजीवीयों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उनसे उनके मूल राज्यों, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभों के बारे में पूछा और उनके कोविड टीकाकरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
इसके बाद PM गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह बद्रीनाथ में भी पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी ने केदारनाथ में हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के हाथ से बनी पारंपरिक पहाड़ी परिधान ‘चोल-डोरा’ पहना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। यहां वह 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा: इसके बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे और मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद वह बद्रीनाथ के पास सीमांत माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अराइवल प्लाजा और झीलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में करेंगे।