Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार (10 सितंबर, 2022) जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शराब पंचायत चुनाव के उम्मीदवार द्वारा वितरित की गई थी। वहीं अस्पताल में भर्ती लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक्साइज इंस्पेक्टर समेत 9 कर्मचारी निलंबित कर दिया गया है।हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती पूछताछ में मौत का कारण अवैध शराब के सेवन से इनकार किया गया है। राज्य सरकार ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी ने बांटी शराब: एसएसपी
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र यादव ने बताया कि सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कुछ अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शराब की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या मौत का कारण ज्यादा शराब पीना था।
एसएसपी ने कहा कि ऐसी जानकारी है कि पंचायत चुनाव के एक उम्मीदवार ने ग्रामीणों के बीच शराब वितरित की। यादव ने कहा कि उसकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के हवाले से मुख्यमंत्री कार्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती पूछताछ से संकेत मिलता है कि इस मामले में अवैध शराब का सेवन मौत का कारण नहीं है।
मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
पांडे ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम और मजिस्ट्रियल जांच के बाद ही पता चलेगा। उपमंडल मजिस्ट्रेट, हरिद्वार, पूरम सिंह राणा मामले की जांच करेंगे और 15 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट सौंपेंगे।बता दें, 2019 में हरिद्वार के पांच गांवों में अवैध शराब के सेवन से 40 लोगों की मौत हुई थी।