आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड के AAP नेता कर्नल कोठियाल को पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम कैंडिडेट घोषित किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे। इसी दौरे के दौरान सीएम केजरीवाल ने अगले चुनाव के लिए सीएम पद की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा, “बेहद गर्व और फख्र के साथ मैं आज यह ऐलान करना चाहता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल होंगे।”
1994 में, कर्नल कोठियाल ने हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) से ‘बेसिक माउंटेन वारफेयर’ का प्रशिक्षण शुरू किया। 12 मई 2003 को भारतीय सेना ने मेजर कोठियाल के नेतृत्व में पुलवामा जिले में अपनी पहली सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उस ऑपरेशन में वो घायल हो गए थे, जिसमें सात आतंकवादी मारे गए थे। उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।
2012 में, कर्नल कोठियाल ने भारतीय सेना की सात महिला अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व किया और दूसरी बार सफलतापूर्वक दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की। उस समय भारत की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल ने उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।
अपने पिछले दौरे में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर सभी परिवारों को 300 यूनिट बिजली देने, पुराने बिजली के बिलों को माफ करने, प्रदेश में 24 घंटे बिजली की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने और किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणाएं की थीं।
उन्होंने कहा था कि इसके लिए उन्होंने सारा हिसाब-किताब कर लिया है जिसके तहत उत्तराखंड के 50 हजार करोड़ रुपये के बजट में से उनकी घोषणाओं को पूरा करने के लिए 1200 करोड रुपयों की ही जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी उनकी सरकार ऐसी ही योजना चला रही है जहां 60 हजार करोड़ रुपये के बजट में से पूरी दिल्ली के लिए केवल 2200 करोड़ रुपयों की ही जरूरत पड़ती है।