लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार सूबे के सीएम बने हैं। योगी के अलावा 52 मंत्रियों ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली, जिनमें भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद भी शामिल हैं। योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले संजय निषाद से कहा कि नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर से पीएम बनाना उनकी प्राथमिकता है।

मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने मंत्री बनाए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। संजय निषाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सुशासन पर सूबे के लोगों ने भरोसा जताया। उस भरोसे को और भी मजबूत किया जाएगा।

कैबिनेट में हिस्सेदारी के एक सवाल पर संजय निषाद ने कहा, “हम लोग मांगने वाले नहीं हैं, हम लोग जनता को देने वाले हैं।” उन्होंने कहा कि 403 सीटों के लिए लड़ रहे थे और ऐतिहासिक विजय दिलाए। संजय निषाद ने कहा कि हम लोग एनडीए के लिए काम कर रहे हैं, न कि अलग-अलग पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।

सीएम योगी ने क्या समझाया?

वहीं, एबीपी न्यूज से बात करते हुए संजय निषाद ने बताया, “आज पहला दिन था और सबका परिचय हो रहा था, हम लोग नए थे। इसलिए सीएम योगी ने समझाया कि नए लोगों को किस तरीके से संभलना होगा, कहां से फिसलने से बचना होगा, कौन फिसलाता है और कौन फुसलाता है.. इससे संभलना होगा। इस सारी चीजों पर बात हुई।”

शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। केशव प्रसाद मौर्य दूसरी बार डिप्टी सीएम बने हैं, जबकि डॉ. दिनेश शर्मा की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है और उनकी जगह ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 16 कैबिनेट मंत्री, 20 राज्यमंत्री और 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं, जिनमें पांच महिलाएं भी हैं।