उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अरुण सक्सेना के भतीजे का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री का भतीजा अमित कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस के होमगार्ड को पीटते और गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ये वीडियो बरेली के प्रेमनगर इलाके का है। जहां अमित कुमार सड़क पर होमगार्ड ओमेंद्र के अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वे किस बात को लेकर पुलिस वाले को पीट रहे थे, इसकी जानकारी सामाने नहीं आई है।

वायरल वीडियो करीब 13 सेकेंड का है, जिसमें अमित कुमार पुलिस वाले पर लात घूंसे बरसा रहे हैं। वीडियो में उनके साथ में एक केन भी नजर आ रही है और पीटने के साथ-साथ पुलिस वाले को गाली भी दे रहे हैं। पुलिस ने इस पूरे ममाले पर केस तो दर्ज कर किया है। हालांकि अभी तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है केवल आरोपी के दोस्त अंकित अग्निहोत्री पर शांति भंग करने के लिए चालन किया गया है।

5 जून का मामला: यह घटना 5 जून की शाम की बताई जा रही है। अमित कुमार और उसका दोस्त अंकित अग्निहोत्री प्रेमनगर के डेलापीर मंडी गेट सामने एक खोखे पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी अचानक किसी बात को लेकर उनका पुलिसवाले से झगड़ा हो गया और होमगार्ड को पीटने लगे। बताया जा रहा है दोनों ने मिलकर करीब आधा घंटे तक मिलकर सड़क पर होमगार्ड को पीटा।

केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से अमित कुमार को पकड़ने के लिए दबिश दिए जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।

बरेली में धारा 144 लागू: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर कानपुर में हुए दंगों के बाद से पुलिस सतर्क नजर आ रही है। एहतियात बरतते हुए बरेली में 3 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान सार्वजनिक जगहों पर 5 से अधिक व्यक्तियों के जमा होने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर पाबंदी होगी।