उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने एक बड़ा वादा किया था। बीजेपी ने चुनाव जीतने पर हर साल महिलाओं को दो सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया था। हालांकि अभी तक इसे लागू नहीं किया गया, लेकिन दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस योजना से संबंधित प्रस्ताव पर अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस योजना को लागू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 75 लाख उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे गए हैं। जो लोग दिवाली से पहले योजना के तहत गैस सिलेंडर का लेंगे उन्हें सब्सिडी के तौर पर गैस सिलेंडर का पूरा पैसा खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजा जाएगा।
इस फैसले पर आखिरी मुहर लगने से पहले यूपी के मुख्य सचिव के सामने एक प्रेजेंटेशन रखा गया। इसमें बताया गया कि कैसे सरकार इसके लिए पैसे का इंतजाम करेगी। खाद एवं रसद विभाग यह प्रस्ताव कैबिनेट में पेश करेगा और इसके बाद कैबिनेट इस पर सहमति व्यक्त कर मंजूरी प्रदान करेगी।
जैसे ही यह प्रस्ताव कैबिनेट से पास होगा उसके बाद महिलाओं को दिवाली से पहले ही एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। इसी प्रकार होली से पहले भी उज्ज्वला योजना के तहत एक गैस सिलेंडर महिलाओं को मुफ्त दिया जाएगा।
बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान ही वादा दिया था हालांकि उसके बाद एक होली और एक दिवाली बीत गई लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया। सरकार ने पिछले साल जो बजट प्रस्तुत किया था उसमें 3300 करोड़ रुपये इस योजना के लिए आवंटित किए गए थे।
1 अक्टूबर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें रविवार यानी 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं। 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1 अक्टूबर से 1731.50 रुपये/सिलेंडर होगी। 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती की गई थी।
