योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा ने भव्य तैयारी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे थे। लेकिन एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ तो पहुंचीं लेकिन इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कहीं नजर नहीं आईं। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उमा भारती का ट्वीट आया जिसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाने की वजह बताई है।

उमा भारती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को शुभकामना देते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाने की वजह भी बताई। उमा भारती ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वह लखनऊ आई लेकिन यहां पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की छोटी सी भूल के कारण वह शपथ ग्रहण स्थल तक ट्रैफिक जाम के कारण नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने आगे कहा, “मैं योगी सरकार की सफलता की कामना करती हूं।

केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लिया

इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। 52 सदस्यीय कैबिनेट में 18 कैबिनेट मंत्रियों, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

वहीं, स्वतंत्र देव सिंह, सूर्यप्रताप शाही, सुरेश खन्ना, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके अलावा जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, कैबिनेट मंत्री, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।