उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 5 जून को जन्मदिन था और उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें लाखों बधाई सन्देश मिले। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई नेताओं ने सीएम योगी को शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के लिए भी कामना कर डाली।

दरअसल एक समाचार चैनल से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “जिनका जन्मदिन है और वो जितने साल के हो गए उतना ही पेड़ लगा दो, तो जंगल तैयार हो जाएंगे। आज योगी जी का जन्मदिन है और सबको अपना जन्मदिन मनाना चाहिए। हमारे मुख्यमंत्री हैं और प्रदेश तरक्की करे। हमारा प्रदेश बड़ा प्रदेश है और हम सबसे अधिक गन्ना देते हैं, लेकिन बिजली सबसे महंगी मिलती है। मुख्यमंत्री जी को सस्ती बिजली के लिए अपने जन्मदिन पर ही घोषणा कर देनी चाहिए और किसानों को तोहफा देना चाहिए।”

सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए तीन बार प्रधानमंत्री बनने की कामना भी कर डाली। राकेश टिकैत ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के लिए चाहते हैं कि वो कम से कम तीन बार प्रधानमंत्री रहें। 2024 में बने, फिर बने और फिर बने। इससे कम से कम प्रदेश का भला होगा।”

इसके साथ ही राकेश टिकैत ने लोगों से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा, “सबको पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि पर्यावरण के प्रति सबकी जिम्मेदारी बनती है और पर्यावरण पेड़ से बचेगा। पेड़ की कीमत बहुत अधिक है और पर्यवरण को स्वच्छ रखता है। पेड़ अनमोल धरोहर है और बच्चों को स्कूल में ही सिखाना चाहिए कि पेड़ लगाओ।”

बता दें कि सीएम योगी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई। उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”