देश में संसद सत्र चल रहा है और सांसद अपने क्षेत्र और प्रदेश से जुड़े हुए महत्वपूर्ण सवाल पूछ रहें हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्या भी सवाल पूछने के लिए उठीं, लेकिन वो अपना सवाल ही भूल गयीं। जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें टोका और सवाल याद दिलाया। दरअसल संघमित्रा मौर्या को सम्राट अशोक से जुड़ा सवाल पूछना था लेकिन वो युवा कार्यक्रमों में आयोजित खेलों में महिलाओं और पिछड़ों की भागीदारी को लेकर सवाल पूछने लगीं।
जब संघमित्रा मौर्या की सवाल पूछने की बारी आई तो उन्होंने पुछा कि, “सभापति महोदय जी मैं आपके माध्यम से जानना चाहतीं हूं कि अभी तक युवा कार्यक्रमों का जो प्रयोजन हुआ था, उसमे पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के महिलाओं की भागीदारी कितनी थी और इन कार्यक्रमों के माध्यम से निचले स्तर के लोगों को कोई लाभ हुआ है? स्पीकर ने इसी दौरान कहा कि संघमित्रा जी अपने विषय बदल दिया है। आप कुछ सम्राट अशोक को लेकर बोलने वाली थीं। संघमित्रा मौर्या तुरंत चौंक जाती हैं और फिर अपना सही सवाल पूछतीं हैं।
संघमित्र मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसी वर्ष जनवरी महीने में उन्होंने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बीजेपी पर दलित और पिछड़ा विरोधी होने का आरोप भी लगाया था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके पहले वह पडरौना विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे।
संघमित्रा मौर्य यूपी के बदायूं से बीजेपी सांसद हैं और वह अभी बीजेपी में ही हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान संघमित्रा मौर्य के ऊपर आरोप लगा था कि वह अपने पिता और सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्या के लिए प्रचार कर रही हैं, लेकिन उन्होंने इस आरोप को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह किसी के लिए प्रचार नहीं कर रही हैं। वह सिर्फ अपने पिता से मुलाकात करने के लिए जाती हैं।
चुनाव के दौरान जब स्वामी प्रसाद मौर्य पर कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था, उस दौरान संघमित्रा मौर्य अपने पिता के पक्ष में खड़ीं थीं। हालांकि उन्होंने कहा था कि वो बीजेपी नहीं छोड़ रहीं हैं।