मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 2024-25 से 10,000 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। बुधवार को लोक भवन में ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 2024-2025 में डबल इंजन सरकार कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने जा रही है।
सीएम योगी ने कहा, “इससे प्रदेश की बेटियों को अपने सपनों को पूरा करने और शिक्षित होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने में आसानी होगी। शुरुआत में इस योजना के तहत छह चरणों में 15,000 रुपये का पैकेज दिया गया। अगले साल से, जैसे ही बेटी का जन्म होगा, 5,000 रुपये की राशि उसके माता-पिता के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसी तरह जब बेटी एक वर्ष की हो जाएगी, तो 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। जब वह पहली कक्षा में प्रवेश करेगी तो 3 हजार, छठी कक्षा में प्रवेश करने पर 3,000 रुपये, और नौवीं कक्षा में प्रवेश करने पर 5,000 रुपये और अगर बेटी ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करती है, तो 7,000 रुपये की राशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।”
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य में 16.24 लाख बेटियों को लाभान्वित किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “डबल इंजन सरकार का मानना है कि बेटी, बेटी होती है। उस बेटी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उसे सुरक्षा, संरक्षण और आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।”
क्या है कन्या सुमंगला योजना?
कन्या सुमंगला योजना के जरिए प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। समाज में बेटियों को उचित स्थान दिलाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। अभी तक इस योजना में बेटियों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹15000 की राशि मुहैया कराई जाती है।
बेटी के जन्म होने पर पहली किस्त में ₹2000, वहीं टीकाकरण के वक्त ₹2000 दिए जाते हैं। जबकि कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ₹2000, कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ₹2000, कक्षा 9 में एडमिशन के लिए ₹3000 और ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने पर ₹5000 दिए जाते हैं। वहीं बच्ची की उम्र जब 21 साल की होती है तो उसे विवाह के लिए 51,000 दिए जाते हैं।