सोशल मीडिया पर इन दिनों एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक गाजियाबाद और मोदी नगर के एनएच-58 पर हुई दो कारों की टक्कर ने एक महिला को इतना बेरहम कर दिया कि उसको दूसरी कार में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला पर तरस नहीं आया। दरअसल, यहां एक कार की ऑडी कार से टक्कर हो जाती है। वीडियो के मुताबिक, गर्भवती महिला का पति अपने कार में अपनी पत्नी को प्रसव के लिए अस्पताल ले जा रहा था, जिसके बाद जल्दबाजी में उसकी एक ऑडी कार से टक्कर हो जाती है। ऑडी कार को चला रही महिला ड्राइवर कार से बाहर निकलती है और फिर टक्कर मारने वाली कार से चाभी निकाल लेती है। इसके बाद ऑडी कार की महिला ड्राइवर गर्भवती महिला के पति से बदसलूकी करने लगती है। कार में गर्भवती महिला पीड़ा से तड़प रही है, लेकिन विरोध कर रही ऑडी कार की महिला को गर्भवती महिला पर जरा भी तरस नहीं आता है। इस दौरान महिला ने घटनास्थल पर जमकर तमाशा किया। महिला को बहस करता देख घटनास्थल पर और धीरे-धीरे भीड़ जमा होने लगती है। सभी लोग मूक दर्शक बने खड़े रहते हैं। वीडियो में सबसे शर्मनाक बात यह है कि गर्भवती महिला ड्राइविंग सीट के साथ वाली सीट दर्द से बेचैन है और कोई भी व्यक्ति का घटना स्थल पर दिल नहीं पसीजा।

यूट्यूब पर इस वीडियो को Next Level Films नाम के चैनल ने अपलोड किया है। इस वीडियो को अभी तक 32 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही वीडियो पर गुस्से वाले कई कमेंट भी आ रहे हैं। नूर झा नाम के यूट्यूब यूजर ने कमेंट में लिखा है, ‘बदतमीज औरत ऊपर वाला तुम्हें माफ नहीं करेगा।’ वहीं संजीव कुमार नाम के यूजर ने लिखा है, ‘पैसों से गाड़ी को बड़ी खरीद ली, लेकिन इंसानियत कहां से खरीद पाओगे?’ कमलजीत ने वीडियो पर कमेंट लिखा है, ‘जब एक औरत ही औरत का दर्द नहीं समझ सकती तो और किसी से क्या उम्मीद की जा सकती है।’

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि ऑडी कार की महिला किस तरह से गर्भवती महिला के पति से बदतमीजी कर रही है। ऑडी कार में दो महिलाएं बैठी हुई थी, जबकि दूसरे कार में गर्भवती महिला ड्राइविंग सीट के साथ वाली सीट पर बैठी हुई है। कार की टक्कर में ऑडी कार को मामूली सा नुकसान हुआ है, लेकिन गुस्से से तिलमिलाई महिला घंटों तक कार की चाभी निकाल कर तमाशा करती रही। इस दौरान घटना स्थल पर काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने महिला को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला का गुस्सा जरा भी शांत नहीं हुआ। बाद में घटनास्थल पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी वहां आ गई। गुस्से से बेकाबू महिला ने पुलिस की एक भी नहीं सुनी और वो गर्भवती महिला के पति से बदतमीजी करती रही। हालांकि, दवाब बढ़ता देख ऑडी कार की महिला ने कार की चाभी फेंक दिया और घटना स्थल से फरार हो गई।