उत्तर प्रदेश के बदायूं से सपा विधायक आशुतोष मौर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन पर बिसौली बिजली घर के कर्मचारी की पिटाई का आरोप है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बिजली की कटौती के लिए योगी सरकार पर हमला बोला है। उनका आरोप है कि सबसे ज्यादा बिजली कटौती उन क्षेत्रों में हो रही है जहां समाजवादी पार्टी के समर्थक रहते हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार चुन-चुन कर सपा समर्थकों के घर की बिजली काट रही है। इस बात को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर सपा समर्थकों के साथ ज्यादती करने और भेदभाव का भी आरोप लगाया है।

अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में खासकर उन इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली काटी गई है जहां समाजवादी पार्टी का वोटर रहता है। आज भी बिजली नहीं मिल रही है। बिजली के साथ सरकार यह भी कह रही है कि इनके टार्गेट हैं कि 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करिए, प्रतिदिन 100 लोगों की बिजली काटिए और उन पर कार्रवाई करिए। बिजली तो बनाना दूर की बात है यहां तो बिजची काटी जा रही है।”

इसके साथ ही अखिलेश ने राज्य सरकार से सवाल किया कि बीजेपी ने कितने पावर प्लांट लगाए हैं। उन्होंने कहा, “मैं तो कहता रहा हूं कि बीजेपी बताए कि बिजली को बनाने के लिए कितने कारखाने लगाए। डबल इंजन की सरकार है, दिल्ली और यूपी ने मिलकर कितने बिजली के कारखाने बनाए हैं?”

वहीं, यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से जो हमारा उत्पादन बंद हो गया था उनको शुरू करना सरकार की प्राथमिकता है। जो क्षमता वृद्धि है उसे करना। सारे फ्रंट पर हम काम कर रहे हैं। हमारे सभी बिजली कर्मचारी रात-दिन काम करके समस्या को हल करने में लगे हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में स्थिति ठीक हो जाएगी।

बता दें कि यूपी पर बिजली कट का संकट मंडा रहा है। गांवों में आठ घंटे, तहसीलों में छह घंटे और शहरों में पांच घंटे का पावर कट लग रहा है। दिन पर दिन बढ़ रही गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।