मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट (NEET) परीक्षा में यूपी के बदायूं के विभु उपाध्याय ने भी सफलता पाई है। विभु का कहना है कि वह हमेशा से डॉक्टर बनना चाहते थे। इसके लिए वह जब 9वीं की पढ़ाई कर रहे थे, तभी से तैयारी शुरू कर दिये थे। ऐसे में उनके सामने इस परीक्षा को क्लियर करने में कोई दिक्कत नहीं आई। विभु गंगा जी के भक्त हैं और पिछले चार साल से नियमित रूप से गंगा आरती करते आ रहे हैं। वह आगे भी गंगा आरती करते रहेंगे। परीक्षा के नतीजे मंगलवार (13 जून 2023) को घोषित किये गये हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान विभु ने आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनी हुई थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट करके उनको सीएसके समर्थक बताया है। एक यूजर ने लिखा कि इस सफलता का पूरा क्रेडिट थाला (THALA) और मां गंगा को जाता है।

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसके लिए सीएसके के फैंस एमएस धोनी को क्रेडिट देंगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सीएसके की जर्सी पहनने की क्या जरूरत है। अभी तो कोई मैच भी नहीं है।

इस परीक्षा में सफलता पाने वाले सबसे अधिक परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश के हैं। यूपी के कुल एक लाख 39 हजार परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 11 लाख 45 हजार 976 परीक्षार्थियों ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश में सफलता पाई हैं।

तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण रहे टॉपर

मेरिट लिस्ट में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण ने 720-720 अंक पाकर शीर्ष स्थान पर रहे। जबकि लड़कियों में पंजाब की प्रांजल अग्रवाल 715 अंक हासिल कर टॉप पर रहीं।

परीक्षा के लिए 20,87,462 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 20,38,596 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कामयाबी हासिल करने वालों में 6,55,599 छात्राएं, 4,90,374 छात्र और तीन किन्नर शामिल हैं। पिछल साल 2022 में कुल 9,93,069 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल 1,52,907 अधिक विद्यार्थियों ने पात्रता हासिल की है।