रामलला का घर अगले तीन दिन सेंसटिव रहने वाला है। सरकार और प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से बचने की पूरी तैयारी कर ली है। यहां होने वाली धर्म सभा के चलते खुफियां एजेंसी भी यहीं डेरा जमाए हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू स्नान की शुरुआत से ही चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिक्रमा मार्ग स्थित बड़ा भक्तमाल परिसर में 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद की विराट धर्मसभा होनी है। इसके लिए महाराष्ट्र से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी पहुंच रहे हैं। जिले में निषेधाज्ञा लागू हो चुकी है।
विहिप की धर्मसभा और उद्धव के कार्यक्रम के चलते जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को एक्टिव मोड पर ही रखा गया है। जिले में अर्द्धसैनिक बल की सात कंपनी के साथ छह कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ तैनात की जा चुकी हैं। इसके अलावा 6 एएसपी, 16 पुलिस उपाधीक्षक, 30 निरीक्षक, 250 पुलिस उपनिरीक्षक, 12 थानाध्यक्ष, 15 महिला सब इंस्पेक्टर, 650 आरक्षी, 50 महिला आरक्षी को लगाया गया है।
25 नवंबर को लाखों की संख्या में समर्थकों के आने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद सभा में आने वाले भक्तों के लिए दो लाख लंच पैकेट तैयार करवा रहा है। इनको तैयार करने के लिए आठ जगहें तय की गई हैं। इसके अलावा अयोध्या आने वाले शिवसैनिकों के लिए 3 हजार कमरे बुक हुए हैं। उद्धव ठाकरे शनिवार को विमान से फैजाबाद पहुंचेंगे जबकि शुक्रवार तक सभी शिवसैनिक यहां पहुंच जाएंगे। शिवसेना ने अपने कार्यकर्ताओं को अयोध्या लाने के लिए दो ट्रेनें बुक की गई हैं। मुंबई से 22 नवंबर को पहली ट्रेन और नासिक से 23 नवंबर को दूसरी ट्रेन शिवसैनिकों को लेकर निकली है। जो फैजाबाद पहुंचेगी।
विमान से फैजाबाद में उतरने के बाद शिवसेना के मुखिया सीधे लक्ष्मण किले में आयोजित होने वाले संत आशिर्वाद समारोह में शिरकत करेंगे। वह शनिवार की रात फैजाबाद के ही होटल में बिताएंगे। इसके बाद अगले दिन राम जी दर्शन करने के बाद मीडिया से मिलेंगे।