प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुनकरों को एक प्रायोगिक कार्यक्रम के तहत जून से फोटोग्राफी, विपणन, पैकेजिंग और भंडार नियंत्रण जैसे कौशल सिखाए जाएंगे ताकि वे सीधे ई-कॉमर्स के जरिए उत्पाद बिक्री कर सकें। विकास आयुक्त (हथकरघा) आलोक कुमार ने कहा, “हम वाराणसी में प्रायोगिक तौर पर एक परियोजना शुरू कर रहे हैं। हमने एक हजार से अधिक बुनकरों की सूची बनाई है जिन्हें फोटोग्राफी, पैकेजिंग, कैटेलॉग बनाना, भंडार नियंत्रण आदि काम सिखाया जाएगा, ताकि वे अपने उत्पाद सीधे आनलाइन बेच सकें। यह एक साल की परियोजना है।”

Read Also: 6 दिन झांसी में क्यों रुकी रही वाटर ट्रेन और लौटी तो पानी का क्या हुआ, ये है पूरी कहानी

कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत इस परियोजना के लिए कोष ग्रामीण विद्युतीकरण कार्पोरेशन मुहैया करा रही है। अनुमान के मुताबिक वाराणसी की करीब 27 प्रतिशत आबादी बुनकरों की है।