उत्तर प्रदेश के वाराणसी में उस समय शर्मनाक स्थिति उत्पन्न हो गई जब नगर पालिका की बैठक में सभासद आपस में भिड़ गए। वाराणसी के रामनगर में नगर पालिका की बैठक हो रही थी। इसमें कुछ मुद्दों को लेकर सभासद आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर खूब कुर्सियां चलाई गई। सभासदों के बीच हाथापाई भी हुई, बाद में मामला शांत हुआ। इस घटना में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रेखा शर्मा किसी तरह से बाहर निकल पाने में सफल रहीं। वहीं घटना में 2 सभासदों को चोट भी आई है।

शनिवार को परिषद के बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें बजट पास कराने को लेकर बात चल रही थी। पालिका परिषद की अध्यक्ष रेखा शर्मा भी बैठक में मौजूद थीं और अध्यक्षता कर रही थीं। इस दौरान बजट पास कराने को लेकर 2 सभासदों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। कुछ देर बाद ही दोनों पक्षों के सभासद एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे, जिसमें कई सभासदों को हल्की-फुल्की चोटें आई, जबकि 2 सदस्य घायल हो गए।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार नगर पालिका परिषद की बैठक 7 महीने बाद बुलाई गई थी और इसमें बजट के समर्थन में भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने सभासदों को बहुमत का प्रपत्र सौंपा।

वाराणसी के रामनगर पालिका परिषद में इस वित्तीय वर्ष के लिए 43 करोड़ 51 लाख 13 हजार रुपए का अनुपूरक बजट पास किया गया है। इसमें से 25 लाख रुपए की राशि गृह कर के रूप में निकाली गई है। नगर पालिका परिषद की बैठक के बीच पिछले वित्त वर्ष के आय और व्यय की जानकारी भी सभासदों द्वारा मांगी गई जिसको लेकर कई सदस्यों में नोकझोंक भी हुई। बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।

वहीं यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक अधिकारी को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्वतंत्र देव अधिकारी से कह रहे हैं कि पैसा कमाना बुरी बात नहीं है लेकिन पूरा का पूरा बजट डकार जाना बुरी बात है। एक नहर का निरीक्षण करने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह गंदगी देखकर अधिकारी पर भड़क गए।