उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली का भुगतान नहीं करने पर कार्यवाही करना भारी पड़ गया। गुरुवार को बुलंदशहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब परिवार एक दंपति और उनके बेटे ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लाठियों-डंडों से जमकर पिटाई कर दी और इतना ही नहीं अधिकारियों के पीछे अपने दो बड़े पालतू कुत्तों को छोड़ दिया। अधिकारियों को इतना डराया गया कि बंदूकें तक निकाल ली गईं।
कितना था बिल?
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की एक टीम जिसमें जूनियर इंजीनियर ज्योति भास्कर सिन्हा, उप-विभागीय अधिकारी रीना, कर्मचारी सुधीर कुमार और मोहम्मद इकबाल, ड्राइवर मोहम्मद इरशाद बुलंदशहर पहुंचे थे। वह जब शहर के ज्ञान लोक कॉलोनी में राजेंद्र चौधरी के घर पर पहुंचे तो हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। दरअसल राजेंद्र चौधरी पर 3.5 लाख रुपये का बिजली का बिल बकाया था, अधिकारी इस बिल की वसूली करने ही यहां आए थे।
सूत्रों के मुताबिक राजेंद्र, उनकी पत्नी कविता, बेटे विशाल और उनके दोस्त ने न केवल बिल चुकाने से इनकार कर दिया, बल्कि अधिकारियों को लाठियों से पीटा और अपने खूंखार कुत्तों को उन पर छोड़ दिया। अधिकारियों को काफी चोट भी आई है। एक अधिकारी ने बताया, “हमने परिवार से 3.57 लाख रुपये का बकाया चुकाने के लिए कहा था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने हमें गाली देना शुरू कर दिया और मेरी टीम के साथ बदसलूकी की, उनके बेटे विशाल और उसके दोस्त ने अपने पालतू जानवर को खुला छोड़ दिया।कुत्ते हम पर हमला कर रहे थे। वे मुझ पर झपट पड़े और मेरा हाथ काट लिया।”
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी (सिटी) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा, “बुलंदशहर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 323 और 324 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।” उन्होंने कहा कि टीमें आरोपियों का पीछा कर रही हैं जो फिलहाल फरार हैं।