उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के बारे में हाल के दिनों में खबरें आईं हैं कि वे पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे हैं। दूसरी तरफ, आजम खान को एक कांग्रेस नेता की तरफ से खुला ‘न्योता’ दिया गया है। दरअसल, आजम खान को लेकर जारी अटकलों के बीच, एक पोस्टर सामने आया है जिस पर लिखा है, “आजम खान साहब, कांग्रेस में आइए.. स्वागत है।”

प्रयागराज के कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने बाकायदा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ आजम खान के फोटो वाले पोस्टर लगाकर सियासी गलियारे में अलग ही चर्चाएं छेड़ दी हैं। इरशाद उल्ला इस पोस्टर के जरिए आजम खान का कांग्रेस में ‘स्वागत’ करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर भी लगाई गई है।

कुछ दिनों पहले, ईद के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे थे और उन्होंने सपा नेता के परिवार को तोहफे भेंट किए थे। इस मौके पर आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ संत समाज के लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने आजम के परिवार के साथ इफ्तार किया। आचार्य प्रमोद कृष्णम सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने भी पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने सपा विधायक के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल के भीतर आजम खान को उचित चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

आजम खान को सपा से इस्तीफा दे देना चाहिए- इरशाद उल्ला

वहीं, आजम खान का पोस्टर लगाने वाले इरशाद उल्ला ने कहा कि सपा नेता निर्दोष हैं लेकिन वे दो-ढ़ाई साल से जेल में हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खान के साथ सौतेला व्यवहार किया है। इरशाद उल्ला ने कहा कि आजम खान अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं वे उनका स्वागत करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे आजम खान से मिलने सीतापुर जेल भी जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आजम खान को सपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लेना चाहिए।