मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के साथ शुक्रवार को अशोक लेलैंड कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया और सिंदूर-रुद्राक्ष के पौधे भी रोपे।
सीएम योगी ने निवेश के लिए हिंदुजा परिवार को शुभकामनाएं दीं और यूपी सरकार पर विश्वास के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यूपी के लिए यह निवेश अत्यंत महत्वपूर्ण है। 2017 के पहले यूपी की अराजकता किसी से छिपी नहीं थी, निवेशक पलायन कर रहे थे, लेकिन 2017 में सरकार आने के बाद हमने कहा कि यह अनलिमिटेड पोटेंशियल का प्रदेश है।
अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने इसे बदनाम किया, लेकिन यूपी अब अनलिमिटेड पोटेंशियल यानी संभावनाओं को परिणाम में बदलने वाला प्रदेश बन गया है। पिछले आठ-साढ़े आठ वर्षों में हुआ परिवर्तन इसका उदाहरण है। यह समारोह प्रदेश के प्रति उद्योगों के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।
‘5000 यूनिट प्रतिवर्ष तक बढ़ेगी उत्पादन क्षमता’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इकाई की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता अभी 2500 यूनिट प्रतिवर्ष है, जिसे चरणबद्ध ढंग से 5000 यूनिट प्रतिवर्ष तक बढ़ाया जाएगा। यह परियोजना औद्योगिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।
आज यूपी के सभी 75 जनपदों में हो रहा निवेश’
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। देश के एक्सप्रेसवे का 55 प्रतिशत यूपी में है। देश में सर्वाधिक शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक वाहन और मेट्रो का संचालन यूपी में हो रहा है। देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भी यूपी के पास है।
‘जो प्रदेश 2017 के पहले उपद्रव से ग्रस्त था, वह अब उत्सव का प्रदेश है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले यूपी पहचान का मोहताज था, लेकिन आज यूपी उत्सव का प्रदेश है। यूपी अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन चुका है। “फियरलेस बिजनेस”, “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” और “ट्रस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस” नई यूपी की पहचान बन चुकी है।
‘इंडस्ट्री फर्स्ट, इन्वेस्टर्स फर्स्ट का केंद्र बना यूपी’
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपी आज देश-दुनिया के निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। पिछले 8–9 वर्षों में यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है।
‘देश की जीडीपी में 9.5 प्रतिशत का योगदान’
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी देश की जीडीपी में 9.5 प्रतिशत का योगदान कर रहा है। यूपी की जीएसडीपी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 36 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। लक्ष्य है कि 2029–30 तक यूपी वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने।
‘हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा यूपी’
यूपी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, ईवी, स्टार्टअप, एआई, सेमीकंडक्टर, एग्रीटेक, फिनटेक, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूपी में 18 हजार से अधिक स्टार्टअप, 76 इनक्यूबेटर्स, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और 8 यूनिकॉर्न कार्यरत हैं।
‘मात्र 18 महीने में तैयार हुआ विश्वस्तरीय प्लांट’
सीएम योगी ने बताया कि दिसंबर 2023 में एमओयू हुआ, जनवरी 2024 में भूमि हस्तांतरण हुआ और मात्र 18 महीने में यह प्लांट बनकर तैयार हुआ, जो डबल इंजन सरकार की फास्ट ट्रैक प्रणाली का परिणाम है।
‘2024 में ईवी बाजार में यूपी की 19 प्रतिशत हिस्सेदारी’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में यूपी की हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही। यूपी में वर्तमान में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है।
’10 हजार युवाओं को मिलेगा स्किल डेवलपमेंट’
यूपी सरकार और हिंदुजा समूह के बीच प्रतिवर्ष 10 हजार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने के लिए एमओयू किया जाएगा। ईवी सेक्टर युवाओं के लिए नए अवसर और नई तकनीक का द्वार खोल रहा है।
इस अवसर पर अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने अतिथियों का स्वागत किया और एमडी-सीईओ शेनू अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
