उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चॉपर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकरा गया, जिसके कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना तब घटी जब सीएम योगी का हेलीकॉप्टर वाराणसी से लखनऊ की ओर रवाना हो रहा था।
घटना के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में वापस आ गए। फिर वह सरकारी विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के हवाले से जानकारी देते हुए बताया, “यहां (वाराणसी) से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद एक पक्षी सीएम के हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद उसे (विमान) यहां उतरना पड़ा।”
सीएम शनिवार को वाराणसी आए थे और विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। एक रात वाराणसी में रुकने के बाद रविवार की सुबह वह लखनऊ के लिए निकल रहे थे। इससे पहले शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्वामीत्व योजना के तहत 11 लाख परिवारों को ऑनलाइन ग्रामीण आवासीय अधिकार दस्तावेज वितरित किए। लोक भवन के सभागार में आयोजित एक समारोह में आदित्यनाथ ने दस्तावेजों का वितरण किया और आत्मनिर्भर राज्य बनाने पर जोर दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के गांवों में रहने वाले करीब ढाई करोड़ लोगों को अगले साल अक्टूबर तक ये सर्टिफिकेट मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 34 लाख लोग पहले ही योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। राज्य के 1,10,300 राजस्व गांवों में ड्रोन द्वारा भूमि का सर्वेक्षण अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे अधिक लोगों को प्रमाण पत्र वितरण में तेजी आएगी।
बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती भी हो रही है। रामपुर से बीजेपी में घनश्याम लोधी को सपा के आसिम रजा के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं आजमगढ़ से बीजेपी ने एक बार फिर से दिनेश लाल यादव निरहुआ पर दांव खेला है। दोनों सीटों पर सपा और बीजेपी जीत का दावा कर रहे हैं।