उत्तर प्रदेश में जब से दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली है, उसके बाद से ही माफियाओं पर पूरी रफ्तार के साथ कार्यवाही जारी है। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की मुश्किलें तो कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आय दिन खबरें आती है कि मुख्तार और अतीक के ऊपर और उनके करीबियों के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। अब अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली पर इनाम की राशि बढ़ा दी है। दरअसल अतीक अहमद का बेटा अली रंगदारी के एक मामले में फरार चल रहा है। यूपी पुलिस ने पहले उसके ऊपर 25,000 रुपए की इनामी राशि घोषित की थी, लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी गई है। अतीक अहमद के बेटे अली पर आरोप है कि उसने एक बिल्डर से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी और उसके बाद इस मामले में केस दर्ज हुआ था।
यूपी के जनपद प्रयागराज में 21 दिसंबर 2021 को करेली थाने में अली अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। उसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, लेकिन तब से ही फरार चल रहा है। अली के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। एसएसपी अजय कुमार के निर्देश के बाद अली पर इनामी राशि बढ़ा दी गई।
इसके पहले पिछले साल अतीक अहमद के चंगुल से प्रशासन ने एक जमीन खाली कराई थी और उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने उस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का ऐलान किया था। योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन भी खुद ही किया था। प्रयागराज के लकूरगंज इलाके में अतीक अहमद के कब्जे से जमीन खाली कराई गई थी। अब इस जमीन पर फ्लैट बनना शुरू हो गया है और गरीबों की उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही फ्लैट मिलेगा।
बता दें कि अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है और उसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं अतीक अहमद का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर भी फरार चल रहा है और उसके खिलाफ भी कई धाराओं में केस दर्ज है। योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही साफ कर दिया था कि 10 मार्च के बाद माफियाओं पर फिर से कार्यवाही शुरू होगी।