यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कमती नजर नहीं आ रही हैं। जिस डॉन की कभी तूती बोलती थी उसपर योगी की पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इस बार यूपी पुलिस ने मुख्तार के भाई को अपने निशाने पर लिया है और करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है।

डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी बसपा से सासंद है और उनपर भी कई मामले दर्ज हैं। अफजाल अंसारी की संपत्तियों की कुर्की गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई है। अभी तक यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी पर ही कार्रवाई कर रही थी, अब उनके भाई की भी संपत्तियां कुर्क होने लगी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अफजाल अंसारी ने भांवरकोल इलाके में काफी जमीनें खरीदी हैं। इन जमीनों की कीमत लगभग 15 करोड़ है। आरोप है कि इन जमीनों को सांसद ने अवैध तरीके से खरीदा है। इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन फोर्स के साथ पहुंचा और कार्रवाई को अंजाम दिया। जमीनों को कुर्क करने से पहले अधिकारियों ने इसकी मुनादी भी करवाई।

इस कार्रवाई को लेकर गाजीपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा- “आज दिनांक 24-07-2022 को अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी कुल 14,90,00000 रुपये की अचल सम्पत्ति को गैगेंस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया।”

इस कुर्की के अलावा प्रशासन अफजल अंसारी की और संपत्तियों की जांच कर रहा है। एक 18 बीघे में फार्म हाउस बने होने का भी पता चला है, अभी इस फार्म हाउस पर कार्रवाई नहीं हुई है।

बता दें कि मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की करोड़ों की संपत्तियों को प्रशासन पहले ही कुर्क कर चुका है। डॉन मुख्तार अंसारी पर हत्या समेत कई मामलों को लेकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पिछले साल उन्हें पंजाब से यूपी पुलिस लेकर आई थी। उसके बाद से वो न्यायिक हिरासत में हैं। मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद हैं। अंसारी की कई बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट से अंसारी को जमकर फटकार भी लगी थी।