आजमगढ़ उपचुनाव के लिए भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल निरहुआ ने नामांकन भर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी लोगों से बहुत प्यार मिला था, इस बार भी वही प्यार मिलेगा तो वह चुनाव जीत जाएंगे, और आजमगढ़ में भी कमल खिलेगा।
नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिनेश लाल निरहुआ ने कहा, “मुझे आजमगढ़ के लोगों से बस इतना कहना है कि कभी जाति खातिर, कभी धर्म खातिर, अलग-अलग विचारधारा के लिए आपने कई बार वोट दे दिया। इस बार आपको मौका मिला है, उपचुनाव है, केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और राज्य में भी, जैसे आपने सबको मौका दिया वैसे ही एक मौका हमें भी दें। अगर हमने दो साल में आजमगढ़ और आपके लिए बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा अच्छा नहीं किया तो हमें बदल देना। दो साल बाद फिर चुनाव होने वाला है।”
निरहुआ ने कहा, “पिछली बार के चुनाव में मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला। इस बार सपा का गठबंधन टूट चुका है तो फिर से मुझे लोगों का वही प्यार मिलेगा तो मैं जीत जाऊंगा।”
उन्होंने कहा कि जितना मजबूत प्रत्याशी होगा लड़ने में उतना ही मजा आएगा। उन्होंने कहा कि जाति पर बहुत वोट हो गया अब काम पर वोट होना चाहिए। अब आजमगढ़ के बारे में सोचना चाहिए और यहां भी कमल खिलेगा। यहां के सामाजिक समीकरण के हिसाब से बसपा के कैंडिडेट गुड्डी जमाली हैं, तो सपा का बड़ा वोट उधर शिफ्ट हो रहा है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आजमगढ़ में बीजेपी का सीधा मुकाबला बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा, “योगी जी की लोकप्रियता, गरीबों की कल्याणकारी योजनाएं और विधानसभा में भी हम अच्छा चुनाव लड़े, लेकिन उसका परिणाम नहीं आया। इस बार जो हमें दिखाई देता है अब उनके प्रत्याशी आ जाएं, लोकल का कार्यकर्ता आता है कि बड़ा नेता आता है कौन आता है, एक बार क्लियर हो जाए। इस बार जो हमें दिखाई दे रहा है वो यहां पर बसपा से सीधे फाइट बीजेपी की होगी, सामाजिक समीकरण के हिसाब से।”