उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी भी अपनी पूरी ताकत से प्रचार में जुटी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को रुदौली में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने दावा कि अमे‍र‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि की बीवी ने पीएम मोदी के समझाने के बावजूद कहा था कि केजरीवाल का स्कूल देखूंगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली आईं और उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वे केजरीवाल के स्कूल देखूंगी। ट्रंप (तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति) पूरी दुनिया में घूमते हैं लेकिन ये बात किसी जगह जाकर उन्होंने नहीं कही थी। मोदी जी ने बहुत समझाया कि भाजपा के स्कूल देख लो, योगी जी के स्कूल देख लो.. दूसरे राज्यों के स्कूल देख लो.. लेकिन उन्होंने कहा कि वे केजरीवाल का स्कूल ही देखेंगी।”

दिल्ली के सीएम ने कहा, “फिर वो आईं और हमारा स्कूल देखकर गईं, ये बड़ी बात है। दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी की बीवी आईं और हमारा स्कूल देखकर खुश होकर गईं। अभी-अभी हमने सरकारी स्कूलों में 12 हजार क्लासरूम बनाए हैं और पिछले सात साल में मैंने 20 हजार क्लासरूम बना दिए। सरकारी स्कूल में स्विमिंग पुल हैं, हॉल हैं, लिफ्ट हैं।”

दिल्ली के सीएम ने इस दौरान दूसरे दलों पर निशाना साधा और कहा कि ये सभी पार्टियां 5 साल में क्या काम किया वो नहीं गिनाती, सिर्फ गाली-गलौज, 80-20 करती हैं। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पांच साल सरकार में रहे वे अपना काम क्यों नहीं गिनाते कि उन्होंने इस दौरान क्या-क्या किया।

बता दें कि दो साल पहले, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी भारत के दौरे पर आईं थी। इस दौरान मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के एक स्कूल का दौरा किया था। दौरे से वापस जाने के बाद मेलानिया ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल से सर्वोदय स्कूल में तिलक और आरती के साथ उनके स्वागत का वीडियो ट्वीट किया था और इसके लिए आभार भी जताया था।