उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को प्रचार का आखिरी दिन है। इस बीच, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (Satish Chandra Mishra) ने पहले के पांच चरणों के मतदान को लेकर दावा किया है कि एकतरफा बसपा के पक्ष में वोटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि छठा चरण भी पार्टी के लिहाज से अच्छा जाएगा और हम बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जुड़े एक सवाल पर सतीश चंद्र मिश्र ने मुस्कुराते हुए तंज किया।
सतीश चंद्र मिश्र से पूछा गया कि अखिलेश यादव अपनी रैलियों में भीड़ जुटने और अधिक सीटों पर जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं। इस पर सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, “उनको इसी उम्मीद में रहने दीजिए। वे 400 क्यों बोल रहे हैं, 403 क्यों नहीं बोल रहे हैं।”
छठे और सातवें चरण के चुनाव को लेकर सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि इस चरण में उनकी पार्टी काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी और बहुमत से सरकार बनाएगी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, “ये पीएम मोदी या सीएम योगी का चरण नहीं है, हम जब अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में थे, उससे भी अच्छा प्रदर्शन इन दो चरणों में रहेगा।”
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, “ये पीएम मोदी और सीएम योगी की कर्मभूमि नहीं है, बल्कि हमारी कर्मभूमि है। ब्राह्मण समाज यहां भाजपा से बहुत ज्यादा पीड़ित है और वो एकजुट होकर हमारे साथ आ चुका है।” उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 676 प्रत्याशी मैदान में हैं।
छठे चरण में 3 मार्च को वोटिंग
छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। गोरखपुर में भी इसी चरण में मतदान होना है, जहां गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। छठे चरण में बलिया, गोरखपुर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, बस्ती और अंबेडकरनगर जिले की सीटों पर मतदान है। इन 57 विधानसभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।