उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर रहे हैं। मंगलवार को बहराइच में एक जनसभा के दौरान एक बार फिर, सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते एक नया नाम दे दिया। सीएम योगी ने कहा, “आपने रामायण में ‘लंकेश’ के बारे में तो सुना ही होगा, उसी तरह सपा को ‘दंगेश’ कहा जाना चाहिए।”
बहराइच की रैली में योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी ने माफियाओं और आतंकवादियों को बचाने का काम किया। लेकिन अब यूपी में दंगे और कर्फ्यू नहीं दिखता है। उन्होंने (पिछली सरकार ने) कर्फ्यू लगा दिया था, लेकिन हम कांवड़ यात्रा निकालते हैं।”
सीएम योगी ने कहा, “आज राममंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है लेकिन क्या ये काम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग करा सकते थे? पहले क्या सभी को बिजली मिलती थी? 2017 के बाद सभी को बिजली मिलनी शुरू हुई न।” उन्होंने कहा, “2017 से पहले तो बिजली की जाति और उसका मजहब हुआ करता था।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले मोहर्रम और ईद पर बिजली आती थी और होली-दिवाली में बिजली गायब हो जाती थी। अब तो किसी को अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव नहीं जाना पड़ता है। अब सभी को पर्याप्त बिजली, 24 घंटे बिजली मिल रही है। आज उत्तर प्रदेश देश की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है।”
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार की सुविधा लेकर आई है। सीएम योगी ने अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “जब पहले नौकरी निकलती थी तो सैफई के चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे। लेकिन हमने 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है।”
अखिलेश ने कहा था ‘बुलडोजर बाबा’
इसके पहले, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उनको ‘बुलडोजर बाबा’ कहा था। एक चुनावी सभा में अखिलेश ने कहा था, “काले कानून तो चले गये अब बाबा का नंबर है। बाबा का बुलडोजर खराब हो गया है। बाबा विकास के नाम पर नाम बदलने का काम करते थे। अब उनका ही एक नया नाम सामने आया है ‘बुलडोजर बाबा’।”