उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमले कर रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “वे स्टूल पर बैठते हैं, स्टूल मंत्री हैं न वो। उत्तराखंड से लाकर उत्तराखंडी को मुख्यमंत्री बना दिया और इनको शिखंड़ी बना दिया।”
राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “योगी जी अपने लोगों को सोफा पर बैठाते हैं और केपी मौर्य को स्टूल पर बैठाते हैं। इनकी इतनी ही औकात रह गई है, ये मुख्यमंत्री बनने आए थे लेकिन इनको भगा दिए सब।”
भारत समाचार से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि क्या भाजपा भगवान राम को लेकर आई है, ये लोग कब के पैदा हुए हैं। राजभर ने कहा कि ये लोग 2014 में पैदा हुए और ये लोग बात करते हैं कि भगवान राम को लाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग 100 फीसदी झूठ बोलते हैं।
ओपी राजभर ने कहा, “भाजपा नकली हिंदुत्व की बात करती है। ये लोग कहते हैं कि अखिलेश यादव हिंदू नहीं है, ओपी राजभर हिंदू नहीं हैं। हम लोगों को ये हिंदू नहीं मानते हैं, क्या हम लोग हिंदू नहीं हैं?” राजभर ने कहा कि जब रोजगार की बात होती है तो हिंदू नहीं, जाति बताते हैं लेकिन वोट लेने के वक्त हिंदू बताते हैं। सुभासपा प्रमुख ने कहा, “10 मार्च को 10 बजे गाना बजेगा, यूपी में.. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?”
केशव प्रसाद मौर्य ने साधा था समाजवादी पार्टी पर निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते रहे हैं। एक जनसभा के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अखिलेश करहल नही बचा पाएंगे, प्रदेश में तो सपा की लुटिया डूब चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हम फ्री राशन दे रहे हैं, सपा की सरकार होती तो आपका फ्री राशन सरकार में बैठे लोग खा गए होते। आपको भाषण खिलाकर चले जाते।