उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर जारी है। इस दौरान नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। वहीं, प्रयागराज में इन दिनों सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के हमशक्ल की चर्चा जोरों पर है जो भाजपा के समर्थन में प्रचार करते दिखाई दिए। दयाशंकर अमेरिका से प्रयागराज पहुंचे हैं। डा. दयाशंकर सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई भी हैं।

दयाशंकर की वेशभूषा सीएम योगी की तरह ही है और उसी अंदाज में वह भाजपा के लिए प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दयाशंकर उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं। हालांकि, धर्म के प्रचार के सिलसिले में वह कई साल से अमेरिका में रह रहे हैं। दयाशंकर की कद-काठी सीएम योगी से काफी मिलती-जुलती है। उनका अंदाज भी काफी हद तक सीएम योगी से मिलता है, जिसके कारण लोग अचानक उनको अपने सामने पाकर हैरान रह जाते हैं।

दयाशंकर इन दिनों प्रयागराज में हैं और वह भाजपा के कार्यक्रमों जाते हैं। वह जहां भी जाते हैं, लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं और लोग दयाशंकर को घेर लेते हैं। उनके आकर्षण का आलम ये है कि लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ लग जाती है। वहीं, दयाशंकर खुद सीएम योगी के बड़े प्रशंसक हैं। वे सीएम योगी को दोबारा सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेते देखना चाहते हैं।

प्रयागराज में कर रहे भाजपा के समर्थन में प्रचार

दयाशंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल होना महज संयोग है लेकिन सीएम योगी जिस तरह से सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं और उसका प्रसार कर रहे हैं, उससे वह काफी प्रभावित हैं। दयाशंकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं। सीएम योगी के हमशक्ल होने की वजह से फिलहाल प्रयागराज में दयाशंकर की काफी चर्चा है।

उत्तर प्रदेश में चार चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं। पांचवें चरण में 27 फरवरी को कौशांबी और प्रतापगढ़ के अलावा प्रयागराज शहर में भी वोट डाले जाने हैं। छठे चरण में 3 मार्च और आखिरी चरण में 7 मार्च को मतदान होगा जबकि चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।