उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए बुधवार को चौथे चरण का मतदान हो रहा है। चौथे चरण में राजधानी लखनऊ समेत नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन 59 सीटों पर कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वोटिंग शुरू होने के बाद कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें भी आईं। वहीं, लखनऊ में कुछ लोग वोटर पर्ची में गड़बड़ी होने के कारण पोलिंग बूथ पर परेशान नजर आए। इस वजह से बूथ पर प्रभारी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

बूथ प्रभारी का कहना था, “एक नहीं, ऐसे कई लोग हैं जो हिंदू हैं तो उनकी पर्ची मुस्लिम की और जो मुस्लिम हैं उनकी पर्ची हिंदू के नाम की पाई जा रही है। इस वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं। थक-हारकर लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है। बीएलओ कहते हैं कि आपने लिस्ट चेक क्यों नहीं किया, क्या ये हमारा काम है?”

बूथ प्रभारी काफी नाराज नजर आ रही थीं और उनका कहना था, “ऐसे अनपढ़ों को रखा जाता है कि वे यह भी नहीं देखते कि ये हिंदू हैं या मुस्लिम हैं।” वोटर पर्ची पर गलत नाम होने के कारण बूथ पर मतदाताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी, इस गड़बड़ी के कारण मतदाता काफी नाराज नजर आए।

वोटर लिस्ट में नाम न होने से मतदाता नाराज

वहीं, एक मतदाता का कहना था कि उनके घर के सभी सदस्यों का नाम है, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, इस कारण वे मतदान नहीं कर पा रहे हैं। इस शख्स का कहना था कि वह इसी बूथ पर हर बार मतदान करते रहे हैं लेकिन अबकी उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है। इसी तरह, मशहूर शायर मुनव्वर राना का वोटर लिस्ट में नाम नहीं था, जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

9 जिलों की 59 सीटों पर दोपहर एक बजे तक तक 37.45% मतदान हुआ है। पीलीभीत में सबसे अधिक 41.23 फीसदी मतदान हुआ है जबकि हरदोई में सबसे कम 34.29 फीसदी मतदान हुआ है। सूबे की राजधानी लखनऊ में 35 फीसदी मतदान हुआ है। चौथे चरण में मतदान शाम 6 बजे तक होगा।