उत्तर प्रदेश सरकार ने हालही में धार्मिक स्थलों से अनाधिकृत लाउडस्पीकरों को उतारने के लिए अभियान चलाया है, जिसके बाद करीब 54 हजार अनाधिकृत लाउडस्पीकरों को उतारा जा चुका है जबकि कई लाउडस्पीकरों की आवाज को कोर्ट की ओर से निर्धारित सीमा तक कम किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर, मथुरा के विकास और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के साथ अन्य मुद्दों पर बातचीत की।
शहरी वोटों में आपकी पकड़ है लेकिन आपके पास ग्रामीण विकास मंत्रालय है। आप कैसे पार्टी को ग्रामीण इलाकों में मजबूत करेंगे?: मुझे काफी खुशी है कि नेतृत्व की ओर से मुझे ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया गया है। ‘स्मार्ट विलेज’ के सपने को साकार करने के लिए मंत्रालय की ओर से एक टीम का गठन कर दिया गया है। पिछले पंचायत चुनाव में युवा और पढ़े लिखे लड़के- लड़कियों को गांव का प्रधान चुना गया था। हमारा लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंदर प्रदेश के सभी 823 ब्लॉक्स में कम से कम एक स्मार्ट गांव को विकसित करना है।
चुनाव से दौरान आपने मथुरा के विकास के बारे में काफी चर्चा की थी। इस पर आपका क्या प्लान है?: मथुरा-वृंदावन में 84 कोस के परिक्रमा मार्ग का विकास किया जा चुका है। ब्रज क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार किया गया है और जन्मभूमि भगवान कृष्ण का विकास हर कृष्ण भक्त की प्राथमिकता है। हमने सभी धार्मिक स्थलों का विकास किया है। विवाद और विकास दो अलग- अलग चीजें हैं। बाबा विश्वनाथ का धाम विकसित किया जा चुका है लेकिन अभी भी ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा अनसुलझा है। ऐसा ही कुछ विवाद मथुरा में है। हम काम विकास कार्य करना है। विवाद सुलझाना कोर्ट का काम है।
UP चुनाव में OBC दलों को साथ ले SP ने लिया फायदा, पर क्या चूक गई BJP?: इस पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लोगों से झूठ बोलकर वोट हालिस किए हैं। अब उनका यह झूठ बाहर आ चुका है। ओबीसी वोटर शुरू से ही भाजपा से साथ था और भविष्य में भी भाजपा के साथ ही रहेगा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 2022 विधानसभा चुनाव में अपने राजनीतिक कैरियर के सबसे उच्चतम स्तर को छू चुके हैं।
लाउडस्पीकर विवाद पर बोले: समाज के कई वर्गों की ओर से इसे लेकर आवाज उठाई गई थी। लाउडस्पीकर के कारण कई लोगों को परेशानी हो रही थी और ध्वनि प्रदुषण भी काफी हो रहा था। सभी लोगों ने अपनी स्वेच्छा से लाउडस्पीकरों को हटाया है। मैं इसके लिए पुलिस और प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।