उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सोमवार (18 अप्रैल, 2022) को बाराबंकी के जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। यूपी सरकार के अधीन चल रहे अस्पतालों की बेइंतजामी को लेकर डिप्टी सीएम ने जिम्मेदार डॉक्टरों और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का वादा किया है। वहीं, सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम के इस ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि सत्य स्वीकार करके ही सुधार का रास्ता निकलता है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आलोचना पर एएफआईआर करनेवालों व बुलडोजर से बचकर रहें।

बृजेश पाठक बाराबंकी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और स्टाफ को निर्देश दिए कि अस्पताल की स्थिति में सुधार किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन पर काम नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले वार्ड का निरीक्षण किया और लाइन में लगकर अपना पर्चा बनवाया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई को लेकर सीएमएस और सीएमओ की जमकर फटकार लगाई। वहीं, उन्होंने बंद पड़ी मशीनों को लेकर भी डॉक्टरों को खूब सुनाया। 40 मिनट के अपने दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अलग-अलग कक्षों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जब वे हड्डी रोग विभाग में एक मरीज की टांग में ईंट बंधी देखकर तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से इस तरह की लापरवाहियों को लेकर अस्पताल प्रशासन की खूब फटकार लगाई। स्वास्थ्य मंत्री के इस निरीक्षण से डॉक्टर परेशान हो गए। कोई भी स्वास्थ्य मंत्री के सवालों का सही तरह से जबाव नहीं दे सका। ना ही स्वास्थ्य मंत्री को मरीजों और उनके परिवार की तरफ से अच्छा फीडबैक मिला।

दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी चिकित्सकों से हमने कहा है कि मरीजों को भगवान मानें अपने परिवार का सदस्य मानें। उसे हर स्थिति में ठीक करके वापस भेजने की कोशिश करें। रेफर करने की स्थिति तभी आए जब हमारे पास कोई विकल्प ना हो। सामान्य परिस्थितियों में इलाज यहीं होना चाहिए और मरीज को ठीक करके वापस भेजा जाए, ऐसी व्यवस्था हम देंगे।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री इससे पहले भी राज्य के कई अस्पतालों का दौरा करके वहां के हालातों का जायजा ले चुके हैं। बृजेश ठाकुर लखनऊ के श्यामा प्रसाद सिविल अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंच गए थे। यहां व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की कमी थी और जो थे भी वो काफी बदतर हालत में मौजूद थे। इसके अलावा, उन्होंने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) का दौरा कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे।

अखिलेश यादव ने मंत्री के ट्वीट को लेकर राज्य सरकार पर कसा तंज
उधर अखिलेश यादव ने बृजेश ठाकुर के ट्वीट को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “उप्र के स्वास्थ्य मंत्री जी ने जब स्वयं कह दिया है कि स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों की वर्तमान हालत देखकर वो शर्मिंदा हैं तो और क्या कहना। ये एक अच्छी बात है क्योंकि सत्य को स्वीकार करने से ही सुधार का मार्ग निकलता है। एक सलाह : वो आलोचना पर FIR करनेवालों व बुल्डोजर से बचकर रहें।”