उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को बाराबंकी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने आम आदमी की तरह लाइन में लगकर पर्ची बनवाया। सोमवार को ब्रजेश पाठक अकेले ही बाराबंकी के जिला अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचे और उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना। जिला अस्पताल में उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मास्क लगा होने के कारण लोग उन्हें पहचान नहीं पाए, लेकिन मालूम होते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने वहां पर कई कमियां मिलने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में डिप्टी सीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग की कमान भी संभाल रहे ब्रजेश पाठक बाराबंकी जिला अस्पताल में इस बात से नाराज दिखाई दिए कि 7-7 काउंटर होने के बाद भी एक ही काउंटर से पर्ची बनाने का काम किया जा रहा था। इसको लेकर उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “जो लोग लाइन में लगे हैं, किसके लोग हैं, ये हमारे लोग हैं, आपके लोग हैं। इतने लोग लाइन में खड़े हैं लेकिन यहां एक आदमी पर्ची बना रहा है और बाकी लोग कहां पर हैं।” ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में मरीजों से बात की और वहां पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के अलग-अलग कक्षों में जाकर वहां पर हालात का जायजा लिया। हड्डी रोग विभाग में भी उन्होंने लापरवाही को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
केजीएमयू में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया था हाल
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। ब्रजेश पाठक अलग-अलग जिलों में जाकर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने राजधानी लखनऊ के केजीएमयू पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जाना था। उन्होंने बिना किसी काफिले के वह आम आदमी की तरह केजीएमयू पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण किया था।