उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को समाजवादी पार्टी को घेरते हुए दावा किया कि उनके आवास पर एक डायरी में पिछली सरकार के तहत एक बजट से संबंधित जानकारी मिली है। उन्होंने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान इस डायरी के बारे में खुलासा किया। हालांकि उन्होंने उस पार्टी का नाम नहीं लिया जिस सरकार से संबंधित यह बजट है। उनका आरोप है कि डायरी में बजट में पैसे के गड़बड़झाले की डिटेल है।
केंद्रीय मंत्री के विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित आवास पर एक डायरी मिलने का दावा किया गया है, जिसमें उनके अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों में किसी सरकार के तहत बजट से संबंधित जानकारी है। इसमें पैसों की गड़बड़ी की डिटेल मौजूद है।
उन्होंने बताया कि इस डायरी में कोड में बातें लिखी गई हैं और जी, एस, ए, आर और एन के रूप में चार लोगों को वर्णित किया गया है। जिसे जी के रूप में वर्णित किया गया है, वह काफी पावरफुल व्यक्ति प्रतीत हो रहा है क्योंकि उसे मुख्यमंत्री से भी अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, इसी तरह, ‘एस’ के रूप में वर्णित व्यक्ति को पैसा इकट्ठा करना था और इसे ‘ए’ को देना था। यह राशि नकद में नहीं बल्कि बाद में इसे ट्रांसफर करना थी। ‘आर’ के रूप में वर्णित व्यक्ति को एकत्र किए गए धन का प्रबंधन करना था और ‘एन’ के पास पूरे ऑपरेशन की जिम्मेदारी थी।”
उपमुख्यमंत्री ने हमला बोलते हुए कहा, “मेरे समाजवादी दोस्त इस डिटेल को डिकोड करने में सक्षम होंगे … हमें अभी इसे डिकोड करना है।” ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के उस बयान के तुरंत ये बातें कहीं, जिनमें उन्होंने देश के उत्थान के लिए अथक प्रयास करने वाले समाजवादी नेताओं के सिद्धांतों की अनदेखी के लिए भाजपा पर हमला किया था।
पाठक ने कहा कि एसपी के बड़े नेताओं ने समाजवाद की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया। उन्होंने प्रशासन को समाज के लिए काम करने के बजाय अपने परिवार तक ही सीमित रखा। हालांकि, ब्रजेश पाठक का संबोधन पूरा होने तक अखिलेश विधानसभा से जा चुके थे।