देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (डीआरडीओ) के लैब का शिलान्यास किया। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह मुंह पर राइफल रखकर चलाते दिखाई दे रहे हैं। सीएम ऑफिस यूपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (डीआरडीओ) के लैब के शिलान्यास के दौरान संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”लखनऊ अब ‘अतिथि देवो भव:’ की भावना के साथ ही दुश्मन देश के खिलाफ दहाड़ने का कार्य भी करेगा।” इसी बयान के साथ सीएम की राइफल चलाने वाली तस्वीर पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

एक यूजर (@Yadvendrakumar2) ने कहा, ”मुंह से कौन चलाता है।” जबकि, (@sehgal_anshuman) ने लिखा, ”चाइनीज को भगाओ तो जानें।”

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए (@DeenDay80281957) ने कहा, ”आज सैनिक सोच रहे होंगे कि ये कौन सा तरीका इजाद किया है गन पकड़ने का।”

इसके पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘नया भारत’ छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है। इसी क्रम में विगत 07 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर किए गए ऑपरेशन सर्वविदित हैं। सीएम ने कहा, ”यहां बनने वाली मिसाइलें न केवल रक्षा आवश्यकताओं की आपूर्ति करेंगी बल्कि भारत की सुरक्षा पंक्ति को और सुदृढ़ करने व रोजगार का बेहतरीन माध्यम भी बनेंगी।”

राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने कहा, ”जब मैं दूसरे राज्य में जाता हूं तो लोग कहते हैं- ‘योगी की सरकार, बहुत असरदार’, यूपी के सीएम माफियाओं को रियायत नहीं देते हैं, चाहे जितना भी दबाव आ जाए। यूपी में अब अपराधियों की नहीं, बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले है।”

राजनाथ सिंह ने कहा, ”हम ब्रह्मोस मिसाइल बना रहे हैं, रक्षा के दूसरे उपकरण और हथियार बना रहे हैं तो किसी देश पर हमला करने के लिए नहीं बना रहे हैं। हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास कम से कम ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की हिम्मत न करे।”