उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार (9 मार्च, 2019) को मीडियाकर्मियों को खूब लताड़ लगाई। दरअसल कैबिनेट मिनिस्टर सीतापुर में जिला समिति की एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान मीटिंग की कवरेज के लिए कुछ पत्रकार अंदर पहुंचे तो वह गुस्सा हो गईं और भड़कते कहा, ‘आपको (पत्रकारों) अंदर किसने बुलाया है? यह क्या कर रहे हैं आप? किसने आपको अंदर आने दिया? दिमाग खराब है क्या आप सबका? क्लोज मीटिंग है ये। बंद करिए।’ मंत्री के नाराज होने के बाद कुछ अधिकारियों ने पत्रकारों को मीटिंग हॉल से बाहर कर दिया।

बता दें कि जिस मीटिंग में कैबिनेट मिनिस्टर ने पत्रकारों को फटकार लगाई तब वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिले के विकास कार्यों के बजट को लेकर जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी। रीता बहुगुणा सीतापुर की प्रभारी भी हैं। बैठक के दौरान एक नेता प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री के सफाई अभियान को लेकर जोशी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘बहुत गंभीर विषय है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वच्छता अभियान बुरी तरह… बार-बार लिखने के बाद भी..।’ वह इतना ही बोल पाए कि कैबिनेट मिनिस्टर की नजर कैमरों पर पड़ गई और खासी भड़क गईं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब कैबिनेट मिनिस्टर गुस्सा हुई हों। इससे पहले भी वह मीडियाकर्मियों पर कई बार गुस्सा हो चुकी हैं।

जानना चाहिए कि पत्रकारों को फटकार लगाते सीएम योगी के मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है। कुछ लोगों ने पत्रकारों संग मंत्री के बर्ताव को हाल के दिनों में जूता वॉर से जोड़ा है। एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सांसद द्वारा भाजपा विधायक को जूते से पीटे जाने के बाद पार्टी की खूब फजीहत हुई, इसलिए भाजपा के मंत्री मीटिंग के दौरान कैमरों से दूरी बना रहे हैं। एक अन्य शख्स ने लिखा कि मीडिंग में कैमरे से बचते भाजपा के मंत्री। कुछ भी हो सकता है।

यहां देखें वीडियो-