उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में आवारा जानवर से किसानों को होने वाली परेशानी एक बड़ा मुद्दा था, जिस पर विपक्ष ने जमकर सरकार को घेरा था। वहीं, योगी सरकार भी अब इस मुद्दे को लेकर पूरी योजना पर कार्य कर रही है। प्रदेश के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से बताया गया कि सरकार जल्द आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए गुजरात मॉडल को लागू करने वाली है।

हर गोशाला में भूसा बैंक बनाया जाएगा और एक साल के अंदर सरकार छुट्टा जानवरों की समस्या को खत्म कर देगी। केवल सरकारी खर्च से गौशाला नहीं चलेगी। इसके लिए जनभागीदारी होना भी आवश्यक है। वहीं, मदरसों को लेकर कहा कि अब वहां केवल अरबी-फारसी नहीं तकनीक की भी शिक्षा की दी जाएगी।

बाराबंकी में एक निरिक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बयान दिया, “अभी प्रदेश में आवारा पशुओं को लेकर बहुत कार्य करने की आवश्यकता है। इसमें जनभागीदारी भी बहुत जरुरी है, जिससे हमारे किसानों को इस समस्या से राहत मिल सकें। विपक्ष की ओर से विधानसभा चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाया गया था। समस्या केवल आवारा जानवरों को गौशाला तक लेकर आना ही नहीं है बल्कि उनके चारे का भी उचित प्रबंधन करना है। सरकार इसके लिए भूषा बैंक पर कार्य कर रही है।”

आगे उन्होंने कहा कि ” गाय भारत की आत्मा, आस्था और सभ्यता है सरकार गायों की नस्ल में सुधार करने के लिए भी योजना बनने जा रही है, जिससे दूध का उत्पादन बढ़ाया जा सकें”

मदरसों को आधुनिक बनाएंगे: मदरसों को लेकर मंत्री ने कहा कि सरकार मदरसों में आधुनिक शिक्षा को लेकर कई कदम उठा रही है। मदरसों में अब केवल अरबी फारसी नहीं बल्कि आधुनिक शिक्षा भी दी जाएगी।

हवाई हमले के बचने का अभ्यास कराएगी योगी सरकार: उत्तर प्रदेश में हवाई हमलों से बचने के लिए बंकरों की व्यवस्था नहीं है। इसी का ध्यान रखते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा “प्रदेश में विदेशों की तरह बंकरों की कोई व्यवस्था नहीं है इसीलिए सरकार सभी डीएम को आदेश देगी कि नागरिकों को किसी भी हवाई हमले के बचाने के लिए अभ्यास कराया जाए।”