उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही बुलडोजर भी शुरू हो गया है। योगी आदित्यनाथ का प्रशासन को सख्त निर्देश है कि अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए। साथ ही सीएम ने निर्देश दिया है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों और सामान्य नागरिकों को परेशान न किया जाए। लेकिन सीएम योगी ने कहा है कि माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए।

इसी क्रम में बरेली में एक स्थान पर बुलडोजर लेकर प्रशासन अतिक्रमण को हटवाने पहुंचा था लेकिन भारी संख्या में ग्रामीणों ने बुलडोजर कार्यवाही का विरोध किया। इस दौरान महिलाएं बुलडोजर के अगले हिस्से पर चढ़ गईं और बुलडोजर को रोकने के लिए कहती रही। बुलडोजर का अगला हिस्सा जिसे पीला पंजा भी कहा जाता है ,महिलाएं बुलडोजर के उसी हिस्से पर चढ़ गईं थीं और फिर बुलडोजर चलाने वाले को कार्यवाही रोकनी पड़ी। बाद में प्रशासन ने महिलाओं को हटाया और फिर कार्यवाही पूरी हुई।

बता दें कि बरेली नगर निगम लगातार अवैध अतिक्रमण को हटा रहा है और पिछले कई दिन से बरेली से खबर आ रही है कि बुलडोजर कार्यवाही का लोग विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बरेली में एक बाबा के घर को बुलडोजर ने तोड़ दिया था, जिसके बाद बाबा योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे थे, “योगी भैया आपने हमारे घर पर बुलडोजर चलाया, अब हमारे ऊपर बुलडोजर चलवा दीजिए।”

बता दें कि इसके पहले शनिवार को बरेली के डीडी पुरम स्थित कुष्ठाश्रम के पास अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी। लेकिन लोगों ने नगर निगम की टीम को देखते ही विरोध शुरू कर दिया और लाठी डंडे लेकर विरोध करने पहुंच गए। जैसे ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की तुरंत लोगों ने बुलडोजर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसके बाद कार्यवाही रोक दी गई।

फिर बाद में प्रशासन ने भारी सुरक्षा बलों को बुलाया और उसके बाद कार्यवाही फिर से शुरू हुई। यहां भी महिलाओं को आगे किया गया। लेकिन फिर मौके पर महिला सुरक्षा बलों ने पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और कार्यवाही पूरी हुई।