उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। वह मंगलवार की सुबह घर से निकली, लेकिन लौट कर नहीं आईं। इससे घर वाले बुरी तरह बेचैन हैं। हालांकि वह डिमेंशिया से भी पीड़ित हैं।

सीताराम वर्मा राज्य के सुलतानपुर जिले के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं। उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा (65) मंगलवार सुबह इन्दिरानगर सेक्टर आठ स्थित आवास से निकली थी। उसके बाद से उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। न तो वह लौटकर आईं और न ही किसी को बताईं थी कि वह कहां जा रही हैं। घंटों उनका कुछ पता नहीं चलने पर घर वालों ने उनकी खोज करनी शुरू की। उनके बेटे ने बाद में गाजीपुर थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल विधायक की पत्नी की तलाश के लिए पुलिस ने छह टीमों का गठन किया है।

भूलने की बीमारी से हैं पीड़ित, सीसीटीवी फुटेज में दिखीं

घर वालों का कहना है कि वह डिमेंशिया बीमारी से पीड़ित है। बेटे लेफ्टिनेंट पंकज कुमार की शिकायत पर डीसीपी सै. कासिम आब्दी ने जांच शुरू करा दी है। उन्होंने बताया कि पुष्पा वर्मा की तलाश में घर के आस पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज निकलवाई गई है। कुछ फुटेज में वह दिखी भी हैं। एक जगह वह अंदर की सड़क से आगे बढ़ती दिखी हैं। इसके बाद से उनका कोई फुटेज नहीं मिला है।

क्या है डिमेंशिया और क्या होते हैं इसके लक्षण

डिमेंशिया भूलने की एक बीमारी है। इससे पीड़ित लोग स्मृतिलोप का शिकार होते हैं। यह खास तौर पर तब होता है जब सिर पर कोई घातक चोट लगी हो और आधे घंटे से अधिक समय तक बेहोश रहे हो। इससे पीड़ित लोग कोई भी फैसला लेने में बहुत वक्त लगाते हैं और जल्दी-जल्दी अपनी बात भूलते रहते हैं। अमूमन इनकी याददाश्त बहुत कमजोर होती है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लक्षणों में भूलना, सीमित सामाजिक मेलमिलाप और सोचने की कमज़ोर क्षमता जैसी बातें शामिल होती हैं। इससे सबसे बड़ी दिक्कत रोजाना की गतिविधियां प्रभावित होने की है।

फिलहाल पुलिस ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों के अंदर आने वाले मोहल्लों में उनकी तस्वीरें बांटकर उनकी तलाश कर रही है। दूसरे इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द है कि जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।