उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट से बीजेपी ने दिवंगत MLA अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को टिकट दिया है। वहीं, हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने अमन गिरी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक विनय तिवारी को इस सीट से उतारा है। विनय तिवारी इसके पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और विधायक भी रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की ओर से विनय तिवारी ही उम्मीदवार थे और उन्हें अरविंद गिरी से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट को बीजेपी ने जीता था, लेकिन यहां से चुने गए बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का सितंबर महीने में निधन हो गया। उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। अरविंद गिरी लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं। 6 सितंबर को उनकी तबीयत खराब हुई थी और इलाज के लिए उन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई थी।
कुलदीप बिश्नोई के बेटे को टिकट
वहीं हरियाणा जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने भव्य बिश्नोई को उम्मीदवार बनाया है। भव्य विश्नोई बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। इसके पहले 2019 विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई यहां से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। लेकिन उन्होंने अगस्त महीने में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। कुलदीप बिश्नोई ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी।
वहीं अब बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। कुलदीप भी भव्य बिश्नोई को ही इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे और इसलिए भव्य लगातार जनसंपर्क अभियान भी चला रहे थे। भव्य कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और वह तीसरे नंबर पर थे। उन्होंने हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।