UP International Trade Show: नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 की शुरुआत हो रही है। इस ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। ये ट्रेड शो 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा। इसमें प्रदेश के सभी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के बड़े अधिकारी भी नोएडा में ही रहेंगे। इसको लेकर पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई रास्तों पर आम लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। इतना ही नहीं यहां के स्कूल और कॉलेजों को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

21 सितंबर से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 सितंबर से 24 सितंबर तक गौतमबुद्ध सर्किट में बाइक रेसिंग मोटो जीपी का आयोजन होगा। अगले 5 दिनों के लिए कई डायवर्जन किए गए हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

एक्सप्रेस वे पर बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध

एक्सप्रेस वे पर पहली बार बस का आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि, आमजनों के आवागमन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। यात्रियों को दिक्कत न हो, इस कारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि जो लोग नोएडा या ग्रेटर नोएडा दिल्ली आने-जाने वाले हैं वे मेट्रो का इस्तेमाल करें।

नोएडा में में 10 हजार पुलिसकर्मी और ट्रैफिक कर्मी तैनात

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी को लेकर नोएडा पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर पूरी तैयार कर ली है, जिले में 10 हजार पुलिसकर्मी और ट्रैफिक कर्मी तैनात किए गए हैं। दोनों कार्यक्रमों में कई वीवीआईपी लोगों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने कहा कि जाम से बचने के लिए अधिक संख्या में लोग नोएडा और दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करें। अगले पांच दिनों तक नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के इस्तेमाल करने से बचें। उन्होंने कहा, ‘इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ऑटो या ई-रिक्शा खड़े करने की मनाही रहेगी। साथ ही यात्री कर इन रास्तों के जरिए वाहन से आते हैं तो वे ट्रैफिक संबंधित जानकारियों को गूगल मैप या मैप माई इंडिया पर देख सकते हैं।’

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

दिल्ली बॉर्डर से गौतम बुद्ध नगर में चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कुंडली झुंडपुरा बॉर्डर के साथ ही परी चौक, नॉलेज पार्क पर माल वाहक और बसों को पूरी तरीके से 5 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। दिल्ली आश्रम की ओर से चिल्ला होकर सेक्टर 16, 37 जाने वाले सभी डीटीसी बसे मयूर विहार से कोंडली झुंडपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सेक्टर 16 तक जाएंगी। सिटी सेंटर, सेक्टर 37, बोटैनिकल गार्डन से परी चौक जाने वाले सभी यात्री बसें सेक्टर 44 गोल चक्कर से एल्डिको चौक सेक्टर 93 NSEZ, सूरजपुर अल्फा कमर्शियल गोल चक्कर से डिपो चक्कर के पास रामलीला पार्क तक जाएंगी।

आगरा की ओर जाने वाले सभी बसें यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर कस्बा की तरफ उतरकर सबोता अंडरपास से खुर्जा बायपास से जहांगीरपुर खुर्जा होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगी। नोएडा फेस-2 से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन DSC रोड से होकर न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा या खोरखा, पर्थला, छिजारसी, मॉडल टाउन होकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकते हैं।