उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन आने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में बदलाव और नए अधिकारियों की तैनाती को लेकर आज का दिन अहम होगा। आज राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना नोएडा प्राधिकरण पहुंचेंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाने के बाद वे तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि मंत्री की ओर से पिछले 15 सालों के दौरान हुए कार्यों का ब्योरा मांगा जा सकता है। इस वजह से शनिवार और रविवार को प्राधिकरण की छुट्टी वाले दिन भी अफसरों ने काम किया।
दौरे के मद्देनजर रविवार सुबह से ही प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन के आसपास के इलाकों को चमकाने का काम जोर-शोर से हुआ। सड़कों, नाले-नालियों के अलावा लकड़ी के खोके, दुकानों आदि को हटाया गया। सड़कों के किनारे चूना डाला गया। सपा और बसपा शासन काल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विकास परियोजनाओं के नाम पर हुए घोटाले खूब चर्चित रहे हैं। जमीन आवंटन, किसान कोटे के भूखंड लेने, औद्योगिक या बिल्डर भूखंड के आवंटन, नक्शा मंजूरी से लेकर ठेकेदारों को काम बांटने को लेकर अरबों रुपए के वारे-न्यारे हुए हैं। ऐसे ही कारनामों के चलते तीनों प्राधिकरण के इंजीनियर इन चीफ यादव सिंह जेल में हैं। सीबीआइ यादव सिंह मामले की जांच कर रही हैं।