भारतीय राजनीति में आने वालों को लेकर अलग धारणा बन चुकी है कि यहां सत्ता के गलियारे तक वही पहुंच पाता है जो बाहुबली हो, जिसके पास धनबल हो, बड़ी-बड़ी गाड़ियां हों और आगे-पीछे चलने वाले हजारों समर्थक हों। लेकिन यूपी चुनाव के दौरान चित्रकूट से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचने वाले अनिल प्रधान ने इस तमाम धारणाओं को तोड़ा है। अनिल प्रधान के पास केवल 30 हजार 496 रु की संपत्ति है और न उनके पास जमीन है और न ही उनके पास खुद का घर है, न कार है।
हवाई चप्पल पहनने वाले अनिल प्रधान ने चित्रकूट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर योगी सरकार में मंत्री रहे चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को 20876 वोटों से हराया। इसके बाद से ही वह लगातार चर्चाओं में हैं।
चमक-दमक से दूर रहने वाले अनिल प्रधान हरे रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहनते हैं। सिर पर अक्सर वे लाल गमछा बांधते हैं। अपने हरे कुर्ते का जिक्र करते हुए अनिल प्रधान कहते हैं, “ये हरा कुर्ता किसानों का प्रतीक है। चूंकि, किसान एक ऐसी कौम है जो मेहनत करके अपने-घर परिवार के साथ-साथ पूरे देश के लोगों का पेट भरने का काम करता है और लाल साफी क्रांति का प्रतीक है।
2013 में अखिलेश यादव की नजर में आए थे अनिल प्रधान
2013 में सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चित्रकूट दौरे पर आए थे। अखिलेश यादव के इस दौरे पर ही अनिल प्रधान चर्चाओं में आए थे। तब अनिल प्रधान ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को अखिलेश यादव के सामने उठाया और हंगामा किया था। इस दौरान पुलिस ने अनिल प्रधान को पकड़ लिया था।
उस वक्त अखिलेश यादव की नजर अनिल प्रधान पर पड़ी थी और उन्होंने अनिल प्रधान को मंच पर बुलाया था और उनकी समस्याएं सुनी थीं। अखिलेश यादव ने अनिल प्रधान को लखनऊ भी बुलाया था। अनिल प्रधान कहते हैं कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में हमने जब भी कोई मांग उठाई, उन्होंने वह काम पूरा किया। अनिल प्रधान ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया।