शिवसेना एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर फ्रंट फुट पर आने के मूड में है। बीते माह नवंबर के आखिर में अयोध्या में हुई धर्मसभा में शिरकत करने सपरिवार पहुंचे उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने एक नया ऐलान किया है। पार्टी की उत्तर प्रदेश राज्य इकाई की तरफ से कहा गया है कि 6 दिसंबर को शिला पूजन दिवस बनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के हर जिले से मंदिर के लिए ईंट लाई जाएगी और सभी जिलों में पूजन भी होगा। शिवसेना बीते दो दशकों से विजय दिवस मनाती आई है। 6 दिसंबर को ही बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी।

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा, ‘आखिर कब तक हम विजय दिवस मनाते रहेंगे? बहुत समय निकल चुका है। अब समय है कि राम मंदिर निर्माण शुरू किया जाना चाहिए। 1992 से हम इस दिन को विजय दिवस के तौर पर मना रहे हैं। लेकिन अब ज्यादा दिन ऐसा नहीं होने वाला। इस साल हम मंदिर निर्माण के लिए एक कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, मंदिर निर्माण के लिए लोगों से ईंट दान में लेंगे’।

अनिल सिंह ने बताया कि, 6 दिसंबर पार्टी को वालंटियर्स लोगों से दान स्वरूप राम मंदिर निर्माण के लिए ईंट इकट्ठा करेंगे। इसके लिए एक पूजा आयोजित कर इन्हें शुद्ध किया जाएगा। शिला पूजन के बाद पार्टी एक कैम्पेन शुरू करेगी, जिसके तहत राज्य के हर जिले से ईंट इकट्ठा कर लखनऊ लाई जाएंगी। इसके बाद इन ईटों को लखनऊ से अयोध्या जिला प्रशासन के पास मंदिर बनाने के लिए भेज दिया जाएगा।

वहीं, बीते दिन (4 नवंबर) ही राम मंदिर पर शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे का भी बयान आया था। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ‘सरकार कुंभकर्ण की तरह नींद में है। जगाने के लिए शिवसेना 24 दिसंबर को रैली करने जा रही है। यह रैली राज्य के ही शोलापुर के पंढरपुर में की जाएगी’। सरकार पर तीखा हमला करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘करीब 30 साल से मंदिर का इंतजार किया जा रहा है। चुनाव से पहले एजेंडे में शामिल तो हो जाता है लेकिन चुनाव खत्म होते ही मुद्दा भी खत्म हो जाता है’।