सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब चाचा-भतीजे की लड़ाई पर शिवपाल खुलकर बोलने की तैयारी में हैं। शुक्रवार (6 मई, 2022) को प्रेस कांफ्रेंस कर शिवपाल यादव मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे और दोनों के बीच चल रहे तनाव से जुड़े सभी सवालों का भी जवाब देंगे।
शिवपाल पहले भी कई बार अखिलेश यादव से अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं, लेकिन अब देखना होगा कि प्रेस कांफ्रेंस में वे अखिलेश को लेकर क्या कुछ कहते है। मंगलवार (03 मई, 2022) को भी शिवपाल ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि जिसे हमने चलना सिखाया वो हमें रौंदता रहा।
उन्होंने ईद के मौके पर एक ट्वीट कर कहा कि अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदू पर जाकर भी अखिलेश को संतुष्ट करने की कोशिश की। इस सबके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो सोचिए किस स्तर तक उसने दिल को चोट दी होगी।
दोनों के बीच चल रहे इस टकराव के बीच शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। वे कई मौकों पर बीजेपी और यूपी सरकार की तारीफ भी करते नजर आ चुके हैं। इस बीच अखिलेश ने बयान दिया कि जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेगा उसके लिए सपा में जगह नहीं है। उन्होंने एक बार तंज कसते हुए यह भी कहा था कि अगर बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है।
साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही शिवपाल और अखिलेश के बीच फूट पड़ गई थी। अखिलेश से नाराजगी के बीच उन्होंने समाजवादी पार्टी से अलगर होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी। हालांकि बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के कहने पर वे 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश का साथ देने के लिए तैयार हो गए थे। इन चुनावों में भी उन्हें निराशा ही मिली और सिर्फ एक ही सीट दी गई।