Seema Haider: पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन का तबीयत खराब हो गई है। परिवार वालों का कहना है कि दोनों को बात करने में भी परेशानी हो रही है। गांव के ही एक डॉक्टर फिलहाल दोनों का इलाज कर रहे हैं। सचिन के पिता नेत्रपाल ने कहा कि सीमा को कमजोरी महसूस हो रही है। डॉक्टर ने फिलहाल सीमा को ड्रिप लगाई है। बता दें कि एटीएस ने सीमा, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ की थी। पूछताछ में सीमा के पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत आने तक की जानकारी ली गई। एटीएस सीमा के पास से मिले पासपोर्ट की भी जांच कर रही है। सीमा के पास से 6 पासपोर्ट मिले हैं। इसमें चार पासपोर्ट बच्चों के और दो सीमा के हैं।

यूपी पुलिस ने क्या बताया?

सीमा हैदर मामले में यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार से जब पूछा गया कि क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है? तो उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी कुछ कहना ठीक नहीं है। चूंकि यह मामला दो देशों के बीच का है, ऐसे में जब तक पर्याप्त सबूत नहीं मिल जाते हैं तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। प्रशांत कुमार से जब पूछा गया कि क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने (डिपोर्ट करने) की तैयारी चल रही है तो उन्होंने कहा कि कानून के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

कौन है सीमा हैदर?

27 साल की सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। सीमा की शादी पाकिस्तान में गुलाम हैदर से हुई थी। गुलाम अबू धाबी में नौकरी करता था। सीमा का कहना है कि साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान पबजी गेम खेलते हुए उसकी सचिन से दोस्ती हुई थी। सीमा खुद को 5वीं पास बताती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा के पास सिम होने के बावजूद भी वह सचिन से हॉटस्पॉट से बात किया करती थी।

क्या है पूरा मामला?

पबजी गेम के दौरान सीमा और सचिन की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। अपने सरहद पार प्रेमी से मिलने के लिए सीमा ने पाकिस्तान में अपना घर 17 लाख में बेच दिया। उन्ही पैसों से नेपाल होते हुए सीमा भारत आने में सफल हुई। सचिन मीणा भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए नेपाल गया और काठमांडू में ही दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। यहां कुछ दिन साथ गुजारने के बाद सचिन, सीमा और उसके चार बच्चों के साथ भारत आ गए।