सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम का आपत्तिजनक वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके एक दिन बाद रविवार को भाजपा नेता के समर्थकों ने धमकी दी कि अगर मामले के मुख्य आरोपी अतीकुर मोहम्मद को दो दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो वे विरोध शुरू करेंगे।

अतीकुर को लेकर पुलिस ने कहा था कि उसने शुक्रवार को फेसबुक पर वीडियो को पोस्ट किया। वह संगीत सोम से माफी मांग चुका है। इसके बाद भाजपा नेता के समर्थकों ने माफी मांगी है। अतीकुर ने रविवार को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, ” विधायक जी माफ कर दो। मैं उस समय नशे में था, इसलिए चूक हो गई।”

सरधना पुलिस ने शनिवार को मामले में अतीकुर के पिता इरशाद मोहम्मद, आस मोहम्मद, चंद्रू और वाजू को गिरफ्तार किया था। तेलंगाना में कपड़ा विक्रेता अतीकुर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। सरधना के डिप्टी एसपी आरपी शाही ने कहा कि एक पुलिस टीम पहले से ही तेलंगाना में है और हमें उम्मीद है कि अतिकुर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read
यूपीः राष्ट्रपति पद को मायावती की ना, बोलीं- वो कांशीराम की शिष्य, उन्होंने भी ऐसे प्रस्ताव को दिखा दिया था ठेंगा

भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने अभी तक विवाद के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। इस बीच संगीत सोम सेना के वॉलंटियर्स ने बैठक बुलाकर अतीकुर की गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन को लेकर समय सीमा की घोषणा की। संगीत सोम सेना के प्रमुख सचिन खटीक ने कहा, ” हमने रविवार सुबह सरधना, डीएसपी आरपी शाही से मुलाकात की और उनसे कहा कि या तो अतीकुर को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाए या हम जल्द ही प्रदर्शन शुरू करेंगे।”

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सरधना सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ। संगीत सोम को हार का सामना करना पड़ा था। सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अतुल प्रधान ने कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में जीत दर्ज की। संगीत सोम 2012 और 2017 में यहां से विधायक थे। 2017 में भी दोनों में कांटे की टक्कर थी, लेकिन तब सोम ने बाजी मार ली थी।