हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क की ओर से सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया गया है, जिसके बाद खबर है कि एलन मस्क ट्विटर में जल्द बड़े बदलाव करेंगे और इसमें एडिट बटन भी आ सकता है। यानी आप फेसबुक की तरह अपने ट्वीट को भी एडिट कर सकेंगे। एलन मस्क के इस ऐलान ने समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह को चिंता में डाल दिया है जिस कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर एलन मस्क को टैग करते हुए अपनी चिंता जाहिर की है।
आईपी सिंह ने ट्वीट किया कि भाई एलन मस्क टि्वटर को तो आपने खरीद लिया लेकिन इसके साथ कोई छेड़छाड़ मत करो भाई। नहीं तो इसे भी फेसबुक बनने में देर नहीं लगेगी, जिस पर अब लोगों का विश्वास हट गया है। लोग अब उस पर मनोहर कहानियां बनाते हैं। आगे उन्होंने लिखा कि एडिट ऑप्शन नहीं होना चाहिए। साख बनने में तो वर्षों लग जाते हैं लेकिन जाने में कुछ दिन का भी समय नहीं लगता है।
उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया और उनकी इस सलाह को लेकर ही सवाल उठा डालें। एक ट्विटर यूजर समीर (@Sameeruwh) ने लिखा कि हां, एलन मस्क आपकी एडवाइज की राह देख रहा है। एलोन मस्क ने आपका ट्वीट पढ़ने के लिए हिंदी भी सीख ली है, जिसे जो करना होगा वह कर लेगा। आपके एक ट्वीट से उसका हृदय परिवर्तन नहीं होगा।
एक अन्य ट्विटर यूजर प्रवीण (@Praveen06522609) ने लिखा कि जैसे आपकी पार्टी का हाल हुआ है। नेता जी को पार्टी बनाने में सालों का समय लगा पर बेटे ने कुछ ही दिनों में पार्टी को डुबो दिया। एक अन्य यूजर एमडी काशिफ (@MDKashimir) ने लिखा भाई एलन मस्क को इंग्लिश आती है हिंदी नहीं। जबकि एक यूजर दीपक शांडिल्य (@gumptionboye) ने लिखा कि आईपी सिंह का ब्लू टिक अब जल्द लाल टिक मे बदल जाएगा।
इसके अलावा एक अन्य यूजर अमरीश तिवारी (@Ambrishbbu) ने लिखा, “समाजवादी साख का क्या हुआ”।