उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रायबरेली में रेलवे कॉलोनी में उस समय लोग हैरान रह गए जब रेलवे में काम करने वाले एक डॉक्टर ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। रेलवे में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत Eye Specialist डॉ. अरुण कुमार रायबरेली में मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में तैनात थे। पुलिस को पता चला है कि वह डिप्रेशन से पीड़ित थे।

मिर्ज़ापुर के रहने वाले अरुण कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रायबरेली में रेलवे क्वार्टर में रहते थे। उन्हें आखिरी बार रविवार को देखा गया था। इसके बाद दो दिनों तक उनसे संपर्क नहीं हो सका तो डॉक्टर के सहकर्मी उनके घर गए। जब घंटी बजाने और खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर डॉक्टर कुमार, उनकी पत्नी अर्चना, 12 वर्षीय बेटी आदिवा और 4 वर्षीय बेटे आरव के शव थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

घटना स्थल पर एक हथौड़ा, खून के धब्बे और नशीली दवाओं के इंजेक्शन पाए गए। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और बच्चों को होश में लाने के लिए दवाएं दीं। फिर उनके सिर पर वार कर हत्या कर दी। डॉक्टर अरुण कुमार ने इसके बाद कलाई काटने की कोशिश की और जब कुछ नहीं हुआ तो फांसी लगाकर जान दे दी। रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा, “अब तक हमने यही इकट्ठा किया है। पोस्टमॉर्टम से और भी खुलासा होगा।”

एक पड़ोसी कमल कुमार दास ने स्थानीय मीडिया से कहा कि घटना के बाद इलाका सदमे में है। उन्होंने कहा, “उनका (डॉ. कुमार) अपने मरीजों और दूसरों के साथ बहुत अच्छे संबंध थे। जरूर कोई पारिवारिक समस्या होगी, इसलिए ऐसा हुआ।”

घटना के बाद लखनऊ रेंज के आईजी तरूण गौबा मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गौबा ने कहा, “हमने सुना है कि वह अकसर लोगों के साथ गुस्से में बहस करते थे। हम सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।”